होम सिक्योरिटी- क्या एक महंगा सिस्टम, सस्ते सिस्टम से बेहतर है ?
August 29, 2022
होम सिक्योरिटी - क्या एक महंगा सिस्टम, सस्ते सिस्टम से बेहतर है ?
दोस्तो, आज मैं आप लोगों को होम सिक्योरिटी सिस्टम (Home Security System) से सम्बंधित कुछ तुल्नात्मक बातें बताने वाला हूँ, जिससे आप लोगों को अपने घर की सुरक्षा के लिये लगाये जाने वाले अलार्म सिस्टम के डिसीजन में बहुत सहयोग मिलेगा और आप ये डिसाइड कर पायेंगे कि कौन सा सिक्योरिटी सिस्टम लगवाना चाहिये।
तो दोस्तो पहली बात
पुरानी कहावत है कि “सस्ता रोये बार-बार महंगा रोये एक बार” ये बात अक्षरश: सत्य है, खाश तौर पर आपके सिक्योरिटी सिस्टम (ecurity System ) के बारे मे। आज कल मार्केट मे बहुत सारे होम सिक्योरिटी सिस्टम उपलब्ध हैं, जो कि काफी सस्ते मिल जाते हैं। लेकिन उनके साथ बहुत सारी समस्याये फ्री-आफ कॉस्ट आती हैं, जिनके बारे में आपको सिक्योरिटी सिस्टम के कुछ महीने इस्तेमाल करने के बाद पता चलता है, कुछ उदाहरण मैं आपको देता हूँ -:
1. ऑफ्टर सेल-सपोर्ट (After sale-support)
सस्ता सिक्योरिटी सिस्टम लगाने के कुछ दिन बाद किसी तरह की समस्या आने पर आपको ऑफ्टर सेल-सपोर्ट नही मिलता, क्योकि इसका कोई प्रॉपर डीलर नही होता है। लोकल डीलर इंटरनेशनल मार्केट से इम्पोर्ट करके आपको बेंच देते हैं, फिर आप जाने और आपका घर। वहीं महंगे होम अलार्म सिस्टम के साथ आपको लम्बी गारंटी-वारंटी और रेप्यूटेड(reputed) कंपनी का ऑफ्टर सेल-सपोर्ट मिलता है, जो कि आपको और आपके घर को लम्बे समय तक सुरक्षा का भरोसा दिलाता है।
2. बैटरी लाइफ़ - (DFS Security System Battery Life)
सस्ता होम सिक्योरिटी सिस्टम इंस्टाल (Home Security System Installtaion )कराने के 2 से 4 महीने बाद पता चलता है कि आपके सेंसर्स(Sensors) की बैटरी ही खत्म हो गयी है. आप बैटरी बदलते-बदलते परेशान हो जायेंगे। वहीं महंगे होम सिक्योरिटी सिस्टम की बैटरी लाइफ कई सालों तक (4 से 5 साल) होती है, जो आपके वन टाईम इन्वेसमेंट की भरपाई करती है।
Note:-
आपने होम सिक्योरिटी सिस्टम (Home Security System )अपने घर की सुरक्षा के लिये लगाया है, सस्ते सिक्योरिटी सिस्टम के साथ संभव है आप एक सप्ताह की छुट्टी पर हैं, और इसी दौरान आपके डोर सेंसर की बैटरी खत्म हो जाती है, तो आपका घर तो अलार्म सिस्टम लगाने के बाद भी भगवान भरोसे ही रहेगा। वही मंहगे होम सिक्योरिटी सिस्टम में आपको लम्बी बैटरी लाइफ मिलने के साथ-साथ आपको बैटरी का रीयल-टाइम स्टेटश/इंडिकेटर द्वरा पता होता है कि आपके डोर सेंसर, मोशन सेंसर आदि की बैटरी कितने दिन और चलेगी. जिससे आप चिंतामुक्त होकर छुट्टियो का आनन्द ले पाते हैं.
3. पैनेल से सेंसर का कम्युनिकेशन -Sensor communication from the panel
लम्बे समय के अध्ययन से पता चला कि सस्ते होम सिक्योरिटी सिस्टम (Home Security System) मे जो मटेरियल इस्तेमाल होता है, समय के साथ उसकी कार्य क्षमता कम हो जाती है और इसका सीधा असर अलार्म पैनल और उनसे कनेक्टेड सेंसर के कम्युनिकेशन रेंज पर भी पडता है. और 4 से 6 महीने बाद आपको पता चलता है कि आपके सेंसर, कन्ट्रोल पैऩल से कम्युनिकेट करना कम कर चुके हैं या बंद कर चुके हैं, मतलब सीधा सा है, कि आपका सिक्योरिटी सिस्टम डब्बा हो गया है। वहीं मंहगे होम सिक्योरिटी सिस्टम (Home Security System )अपने-अपने अलग-अलग तरह के कम्युनिकेशन चैनेल इस्तेमाल करते हैं और वो इस बात की गारन्टी भी देते हैं कि ये कभी ऑफ-लाइन नही होगा और न ही किसी जैमर से जाम किया जा सकता है।
4. होम सिक्योरिटी सिस्टम हैंग होने की समस्या -Home Security System Hanging Problem
दोस्तो आपने बहुत बार अनुभव किया होगा कि कई फोन इस्तेमाल करते-करते हैंग हो जाते हैं; वही कुछ महंगे फोन कभी हैंग नही होते। बिल्कुल यही बात होम सिक्योरिटी सिस्टम मे भी लागू होती है, जो कि कोई डीलर/डिस्टीब्यूटर आपको नही बतायेगा, क्योंकि उसे तो अपनी चीज बेंचने से मतलब है। तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये समस्या होम सिक्योरिटी के साथ भी होती है। सस्ते सिक्योरिटी सिस्टम हैंग हो जाते हैं और फिर तब तक हैंग रहते जब तक उन्हे मैन्युअली हार्डरिसेट या रिस्टार्ट न किया जाए। जरा सोचिये आप घर में नही हैं, आपका घर बंद है और आपका होम अलार्म सिस्टम हैंग हो गया .
तो आप भी होम अलार्म सिस्टम (Home alarm System )में पैसा खर्च करने और लगवाने के बाद भी अपने बिना सिक्योरिटी सिस्टम वाले पडोसियो के जैसे ही हो गये। वही महंगे होम अलार्म सिस्टम इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि उनका सिस्टम/कंट्रोल पैनल कभी हैंग न हो, उसके लिए वो सारे सिस्टम में ऑटो रिस्टार्ट फ़ीचर इस्तेमाल करते हैं. जिससे सिस्टम कभी हैंग नही होता और अगर हो भी जाए तो आपको पता चलने के पहले वो ऑटो-मेटिक सही हो जाता है, तो दोस्तो बताने के लिये बहुत कुछ है लेकिन अभी इतना ही.
कृपया घ़र की सुरक्षा में समझौता कही आपको महंगा न पड जाए। इसलिये होम सिक्योरिटी सिस्टम (Home Security System) लगवाने से पहले अच्छ़ी तरह विचार-विमर्श कर के ही लगवाए, क्योंकि हमारे देश में कुछ नामी कंपनियां अपने बडे नाम की वजह से होम सिक्योरिटी सिस्टम काफी महंगा देती है। लेकिन इसका मतलब ये नही कि वो महंगे हैं, तो वो सिक्योरिटी सिस्टम सही ही होंगे.
कृपया खरीदने और लगवाने से पूर्व उपर्युक्त विषयों पर विस्त्तृत चर्चा जरुर करें। और फिर डिसाइड करें कि कौन सा होम सिक्योरिटी सिस्टम (Home Security System )आपके घ़र के लिए बेहतर है।