छू्ट्टियों में रहते हुए अपने घर की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें

छू्ट्टियों में रहते हुए अपने घर की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें

छू्ट्टियों में रहते हुए अपने घर की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें

September 13, 2022

वैसे देखा जाये तो इस बात से कोइ फर्क नहीं पडता कि आप एक सप्‍ताह के लिए किसी समुद्री बीच में इंजाय करने गये हैं, या किसी रोड ट्रिप पर जा रहें हैं या अपने होम-टाउन में फैमिली के साथ पिकनिक मनाने का प्‍लान बना रहें है। लेकिन ये आप कभी नहीं चाहोगे कि जब आप छुट्टियों से वापस आयें और आपका घर चोंरो द्वारा लुटा जा चुका हो।

लेकिन 7 महत्‍वपूर्ण टिप्‍स को फॉलो करके आप अपने घर को सुक्षित रख सकते हैं -

1. लॉक और वोल्‍ट को चेक करें – आपके जाने के कुछ सप्‍ताह पहले से ही अपने घर के लाक वा तालों को चेक करते रहना चाहिए ताकि अगर कोई रिपेयरिंग काम की जरूरत हो तो उसे समय रहते ठीक कराया जा सके।

2. सभी तरह के आने वाले(Upcoming) पार्सल को रोक दें – ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि यदि आपके घर के बाहर कई दिनों तक कोई पार्सल पडा रहेगा तो, चोरों को ये अंदाजा लग सकता है कि घर पर कोई भी नहीं हैं।

3. कुछ पर्दे खुले छोडना यदि आप घर के सारे पर्दे बंद करके बाहर जाते हैं, तो सोंचो क्‍या होंगा यदि किसी चोर ने इस बात को नोटिस किया और समझ लिया कि आप घर पर नहीं है। इससे बचने कि लिए एक या दो पर्दे वैसे ही खुला छोड जाये जैसा कि आप घर पर रहते हुए रखते हैं, ताकि किसी चोर को ये संदेह न हो कि घर पर कोई भी नहीं रह रहा है। एक बात का और ध्‍यान रखना कि उस पर्दे से घर की कोई कीमती चीज बाहर से दिखाई नहीं दे।

4. कुछ औटोमेशन डिवाइसेस का इस्‍तेमाल – आज कल कई तरह की ऑटो-मेटिक टाइमर वाली वाइ-फाइ स्विचेश(Switches) आती हैं जिनका इस्‍तेमाल करके आप अपने घर की लाइट, टी.वी. आदि को कुछ निश्चित समय में आटोमेटिक ऑन व ऑफ रख सकते हैं, जिससे बाहरी लोगों को लगे कि आप अभी भी घर पर ही हो। साथ ही घर की लाइट को भी Schedule फंक्‍शन का इस्‍तेमाल करके ऑटोमेटिक आन और ऑफ रख सकते हैं। ये एक बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प होता है।

5. पडोंसियों वा मकान मालिक से तालमेल अगर आपके मकान मालिक भी आस-पास ही रहते हैं और आपने अपने आस-पास के पडोसियों से अच्‍छे रिस्‍ते हैं तो वो आपके काफी मदद आ सकते हैं। अगर कोई बाहरी आदमी आपकी गैर मौजूदकी में बार-बार आपके घर के बाहर चक्‍कर काट रहा है तो वो एक चोर हो सकता है। ऐसे में अगर आपका पडोसी व मकान मालिक आपको इस बात की सूचना दे सकते हैं।

6. सीसीटीवी कैमरा – अगर आप छुट्टियों में रहते हुए भी अपने घर की सिक्‍योरिटी के लिए चिंतित हैं, तो सीसीटीवी कैमरा कहीं एक हद तक आपको, आपकी इस चिंता से मुक्‍त कर सकते हैं। आप सीसीटीवी कैमरा का इस्‍तेमाल करके लाइव विडीयों देख सकते हैं। आप रिकार्ड की हुई विडीयो क्लिप भी आन-लाइन कहीं से भी देख सकतें। आप दूर रहते हुए अपने गराज, मेड आदि पर नज़र रख रखते हैं। सीसीटीवी कैमरा आज-कल बहुत ही पापूलर आप्‍शन में से एक है। हालांकि इसकी भी कुछ कमियां है- जैसे-जैसे टक्‍नालॉजी बेहतर हुई है, वैसे ही चोर भी स्‍मार्ट हो चुके हैं। ज्‍यादातर जगहों में देखा गया है कि चोर घर में आए और कैमरा व हार्ड-ड्राइब ही अपने सा‍थ उठा ले गये। या मुंह पर मास्‍क पहन के घुसे हों या फिर घर की लाइट कट कर दी आदि। चूंकि कैमरा में कोई खुद का बैटरी बैक-अप नहीं होता है, जिससे इसी आसानी से बाय-पास किया जा सकता है। इसलिए सीसीटीवी कैमरा एक फुल-प्रूफ सोल्‍यूशन तो नहीं हो सकता है।

Ezviz Outdoor Camera

The EZVIZ C3N comes with 3-night vision modes and AI-powered person detection capability, providing you with sharp night vision and precise alerts. Never lose your sleep again.

Ezviz Indoor Camera

The TY1 from EZVIZ is equipped with a Smart IR function, which uses advanced infrared (IR) lighting to capture details in dim light. With its 360-degree view and smart tracking …..

Ezviz Outdoor PTZ

The C8C Lite features flexible pan & tilt design to watch over large space, which helps greatly reduce blind spots in monitoring. The camera is well engineered with 1080p video clarity, 

7. मोनिटर्ड होम अलार्म सिस्‍टम (Monitored Home Alarm System) अगर आप छुटि्‍टयों में जाकर सिर्फ छुटि्टयां ही इंजाय करना चाहते हैं, वो भी घर की सुरक्षा की चिंता किये बिना; तो इसका एक ही बेस्‍ट सोल्‍यूशन है, और वो है- मोनिटर्ड होम अलार्म सिस्‍टम(Monitored Home Alarm System), जो कि आपको वास्‍तव में वो पीस-ऑफ-माइंड (Peace of Mind) देता है, जिससे कि आप कहीं भी, कितने भी दिन घर से बाहर रह सकते हो, अपने घर की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी एक मोनिटरिंग कंपनी को देने के बाद। मोनिटर्ड होम अलार्म सिस्‍टम एक प्रकार का कंप्‍लीट होम सिक्‍योरिटी(Home Security) सोल्‍यूशन होता है, ताकि किसी भी तरीके से आपके घर की सिक्‍योरिटी से समझौता नहीं करना पडे। 

एक होम अलार्म सिस्‍टम(Home Alarm System) में कई प्रकार के वायरलेस बैटरी आपरेटेड सेंसर्स(Sensors), साइरन(Siren), पैनिक बटन(Panic Button), स्‍मोक सेंसर्स(Smoke Sensor) आदि होते हैं और वो सभी कंपोनेंट एक मेन कंट्रोल हब(Control Hub) से वायरलेसली(Wirelessly) रेडियो फ्रेक्विेंशी(Radio Frequency) का इस्‍तेमाल करके कनेक्‍टेड होतें हैं। और वह मेन कंट्रोल हब मोनिटरिंग स्‍टेशन(Monitoring Station) को नोटिफिकेशन भेज कर किसी भी प्रकार की अलार्म की सूचना देता है।

 जब भी किसी भी प्रकार की अलार्म की सूचना मोनिटरिंग स्‍टेशन(Monitoring Station) को मिलती है, तो उनके ऑपरेटर तुरंत ही आपको कॉल करके उस अलार्म की सूचना देगं। और ये सारी प्रोसेस एक मिनट के अन्‍दर होती है। अगर आपका फोन बंद है या नेटवर्क मे नहीं है, तो वो दूसरे नंबर में कॉल करना शुरू कर देंगे। अगर आपके सभी नंबर से कनेक्‍शन नहीं हो पा रहा है तो वो लोकल ऑथोरिटी को भी सूचित कर देते हैं।
वायरलेस मोनिटर्ड होम अलार्म सिस्‍टम के बारें में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें